Wednesday, 9 July 2014

आईये, हम सोसियल मीडिया का उपयोग करके भ्रस्टाचार का खुलासा करे

आईये, हम सोसियल मीडिया का उपयोग करके भ्रस्टाचार का खुलासा करे
-------------------------------------------------------------------------------------------------------
                    आज देश में चारो और भ्रस्टाचार छाया हुआ है और आम जनता त्रस्त एवं मजबूर दिख रही है. काफी सारी भ्रस्टाचार की घटनाओ के बारेमे हम जानते है और इसमें से कई घटनाये तो हम अपनी आँखों से देखते है. हम जानते है की यहाँ कुछ गलत हो रहा है पर हम अपने को मजबूर महसूस करते है, जहा पुलिस से लेकर राजनेताओं तक सब मिले हुए है वहा हम किसे फरियाद करे? और यातो हम उसे भू जाते है या नेताओ को दो-तीन गाली दे कर अपना गुस्सा निकालते है
                    लेकिन इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी के ज़माने में हम इतने मजबूर नहीं है. पहले हम सोचते थे की "इसमें मई क्या कर सकता हु?" पर अब समय बदल है, यदि हम चाहे तो थोड़ी सी महेनत से बहोत कुछ कर सकते है. क्यों न हम सभी सोशल मीडिया(फेसबुक, ट्विटर जैसे मीडिया का उपयोग करके ऐसी घटनाओंको प्रकाश में लाये, यदि देश के दस बीस हजार लोग भी अपने घरमे बैठे बैठे ऐसी घटनाओ को रिपोर्ट करे और रिपोर्ट की गयी घटनाओ को शेयर करे तो भ्रस्टाचार को चुनौती दे सकते है. सिर्फ दस हजार लोग अपने १००  फ्रेंड्स या फोलोअर्स को किसी भी भ्रस्टाचार की घटना को शेयर करे तो वो दस लाख लोगो तक पहुचाया जा सकता है और ऐसे केस में MSM( Main Stream Media) की मदद भी मिल सकती है।
            ऐसे कामो को थड़ा सुव्यवस्थित ढंग से करनेसे उसकी विश्वसनीयता भी बढ़ाई जा सकती है. क्यों न हम मिलके इसके लिए सभी सोशल मीडिया में एक कॉमन अकाउंट बनाकर उसके माध्यम से काम करे? यहाँ मैंने मेरी और से कुछ सुजाव रखे है, आप पढके निचे अपना सुजाव दे सकते है.


  • यह आंदोलन को आप मुख्य दो हिस्से में बाँट सकते हो: A) भ्रस्टाचार की घटनाओ का विश्वसनीय और तथ्य आधारित रिपोर्टिंग  B) रिपोर्ट की गयी घटनाओ को ज्यादा से ज्यादा लोगो तक पहुचना।
  1. भ्रस्टाचारकी घटनाओ का रिपोर्टिंग : आपके आसपास कही भी कोई भ्रस्टाचार के बारे में आपको पता हो तो आप आपके मोबाइल से उसका वीडियो रिकॉर्डिंग करे या फोटो ले. यदि वो संभव नहीं है तो सिर्फ उस घटना का सारांश लिखलो। फिर आप चाहे तो इसे अपने सोशल मीडिया अकाउंट पे अपलोड करे और हमें सूचित करे ताकि हम आपके ट्वीट या फेसबुक पेज को दूसरे हजारो लोगो के साथ शेयर करे और उसे बाकि लोगो तक पहुचाये, यदि आप अपनी पहचान गुप्त रखना चाहते हो तो आपके पास जो भी वीडियो क्लिप या फोटो है वो हमें भेजिए और हम उसे अपने @corruptionxposed ट्विटर और फेसबुक ( https://www.facebook.com/profile.php?id=100007650647580 ) पेज पे पब्लिश करेंगे। जहाँ भी वीडियो या फोटो में किसी एक व्यक्ति स्पष्ट नहीं दिख रही हो वहां कोई व्यक्ति का नाम लिए बिना हम घटना का रिपोर्टिंग कर सकते है.  
  2. रिपोर्ट की गयी घटनाओ को ज्यादा से ज्यादा लोगो तक पहुचना: एक बार रिपोर्ट की गयी घटना की प्राथमिक जांच करके उसे अपने सभी फॉलोअर के साथ शेयर करेंगे और उसे भी यही घटना को फॉरवर्ड करने के लिए विनती करेंगे